दिनभर रूक-रूक कर चला बारिश का दौर
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-15 12:18 GMT
भीलवाड़ा। जिलेभर में दिनभर की तेज उमस के बाद गुरुवार दोपहर बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। घने काले बादलों के साथ कभी कम तो कभी तेज बारिश होती रही। बारिश से आम रास्तों पर पानी बहने लगा। दोपहर बाद रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। बच्चे बरसात में खेलते रहें गुरुवार को सुबह दिन में मौसम साफ होने के कारण दिनभर उमस से लोग दिन में बरसात से गर्मी से खासे परेशान रहे। दोपहर बाद को मोसम का मिजाज बदलने लगा। हल्के बादलों की आवाजाही का दौर शुरू हुआ। दोपहर 2 बजे बाद काले घने बादलों के साथ बारिश शुरू हुई। वहीं जिले गुरला में करीब 40 मिनट की बारिश में रास्तों पर पानी बहने लगा। किसानों के चहरे पर रौनक दिखाई दी फसलों को फायदा होगा।