भीलवाड़ा संपत माली। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के सरकारी आवास के नजदीक नीम का एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। इससे रोड़ जाम हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीखक आवास के पास नीम का एक भारी भरकम पेड़ गुरुवार को हुई बारिश के चलते धराशायी होकर सडक़ पर जा गिरा। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं पेड़ गिरने से रोड़ जाम हो गया। पेड़ की टहनियों को काटकर रास्ता साफ करने के प्रयास किये जा रहे हैं।