बहुजन समाज पार्टी की मीटिंग सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2024-08-17 06:46 GMT
बहुजन समाज पार्टी की मीटिंग सम्पन्न
  • whatsapp icon

 

भीलवाड़ा । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, बहिन कु.मायावती जी व राजस्थान प्रदेश के दिशा निर्देशानुसार भीलवाड़ा जिले की अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक केे मुख्य अतिथि सी पी सिंह प्रदेश प्रभारी एव केंद्रीय कोडिनेटर प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा,विशिष्ट अतिथि हरीसिंह तेनगुरिया,जॉन प्रभारी सीताराम मेघवाल जोन प्रभारी , व प्रदेश महासचिव adv जगदीश चंद्र पाल व हनुमान सहाय जगरवाल जॉन प्रभारी प्रदेश सचिव रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा (रमेश राणा )ने की,मुख्य अतिथि सी पी सिंह प्रदेश प्रभारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला दलितों आदिवासियों के खिलाफ है और इस फैसले का बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी ने भी विरोध किया है यह फैसला आरक्षण कोटे में कोटा देकर एससी एसटी को लड़ाने का काम किया है जो संवैधानिक नहीं है, बसपा इस कोर्ट के फैसले का विरोध करती है और इस फैसले को लेने की मांग करती है। एससी-एसटी आरक्षण जो पूर्व में लागू है उसका समर्थन करती है। राजस्थान में दलित आदिवासियों पिछड़ों पर अन्याय अत्याचार हत्याएं बलात्कार की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है। राजस्थान में कानून का राज खत्म हो गया है और गुंडे माफिया का राज चल रहा है जिसको सरकार का भी संरक्षण प्राप्त है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष बाबा ने बताया कि बीजेपी कांग्रेस दलितों आदिवासियों पिछड़ों की विरोधी रही है। दोनो पार्टियों ने एससी एसटी का वोट लिया है लेकिन जब इनके हक अधिकार की बात आती है तो इनके मुंह में दही जम जाता है। हरीसिंह तेनगुरिया जॉन प्रभारी ने बताया कि सरकार महंगाई रोकने और रोजगार देने में विफल रही है। सीताराम मेग्गवाल जॉन प्रभारी ने संगठन पर जोर देते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी का संगठन बहुत तेजी से मजबूत होगा और आगामी जो भी चुनाव होंगे वह मजबूत से लडे़ जायेंगे वहीं सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई।प्रदेश महासचिव adv जगदीश चंद्र पाल ने बताया कि एस सी /एस टी के आरक्षण में कोटे में कोटा का फैसला यदि प्रभानमंत्री जी लागू नही करने कु नियत रखते है तो इस पर संसद के दोनों सदनों में बिल पेश कर उसे पास करवाये ओर एस सी एस टी के आरक्षण को 9 वी सूची में शामिल करवाये। एवम 21अगस्त को समस्त जिले के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भारत बंद का सहयोग करेगें ।प्रदेश सचिव, जॉन प्रभारी हनुनान जगरवाल ,किशन कीर,गोपाल बेरवा,गोपाल सोनी,शारद बाकोलिया,रामेश्वर लाल जाट, शेखर खटीक,बाबू लाल भील,घनश्याम लॉट,नोरतन मल सुनारी वाल, गौतम साहू, लवली शाहू,किशोर सिंह एडवोकेट, बाबू बैरवा,कैलाश राव, रमेश उदलियास, रामेश्वर लाल खटीक, गोपाल गुलमंडी, कैलाश राव, रामचन्द्र आगुचा,बैठक में कई आदि कार्यकर्ता महिला इत्यादि मौजूद रहे।

Similar News