बंगाल की घटना को लेकर एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-17 11:41 GMT
भीलवाड़ा। बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बर घटना के विरोध में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि पश्चित बंगाल के कोलकता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ अमानविय घटना कारित की गई, जो मानवता को शर्मसार करने वाली है। घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी सभी दोषी गिरफ्तार नहीं हो पाए है। परिषद ने बंगाल की टीएमसी सरकार पर अपराधियों को शरण देते हुए उन्हें बचाने के प्रयास करने का आरोप लगाया।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उक्त बर्बर घटना से संपूर्ण देश में रोष व्याप्त है। इसलिए तत्काल सभी दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा दी जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में एबीवीपी के युवा छात्र-छात्राएं मौजूद थे।