श्री बाबा धाम पर सहस्त्रधारा रूद्राभिषेक व राखी महोत्सव रविवार को

Update: 2024-08-17 12:49 GMT
श्री बाबा धाम पर सहस्त्रधारा रूद्राभिषेक व राखी महोत्सव रविवार को
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। श्री बाबा धाम पर सहस्त्रधारा रूद्राभिषेक व राखी महोत्सव की तैयारियां को लेकर श्री बाबाधाम के सभी सदस्य व सेवादारों को मीटिंग में बुलाया गया। अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में राखी महोत्सव व सहस्त्रधारा रूद्राभिषेक को देखते हुए विशेष व्यवस्था की जावेगी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को सहस्त्रधारा रूद्राभिषेक व राखी महोत्सव मनाया जायेगा।

महोत्सव में भक्तजन को खाली हाथ श्रद्धा के साथ आना है। सहस्त्रधारा रूद्राभिषेक में दूध भी निःशुल्क मंदिर में उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा बिल्बपत्र, जल पंचामृत आदि और मनसापूर्ण माताजी के त्रिशुल पर बांधने की राखी भी निःशुल्क मंदिर स्थल पर उपलब्ध रहेगी। सभी सेवादारों को अपनी-अपनी व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी। ऊँ नमः शिवाय, जल माता दी के जयकारों के साथ तैयारियों में सभी सेवादार लग गये।

Similar News