धाकड़ युवा संगठन की कार्यकारिणी मिटिग का आयोजन

Update: 2024-08-17 14:01 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। धाकड़ युवा संगठन त्रिवेणी संगम मांडलगढ़ भीलवाड़ा जिले की कार्यकारिणी मिटिग का आयोजन हुआ। लादुलाल धाकड़ अध्यक्षता में बैधनाथजी महादेव धर्मशाला सोनियाणा-मानपुरा में आयोजित बैठक में हर वर्ष की भांति इस बार 25अगस्त,रविवार को भगवान श्री धरणीधर बलराम के जन्मोत्सव की रूपरेखा तैयार किया, इसमें वाहन रैली व श्री धरणीधर भगवान रथ शोभायात्रा सुबह सवा 10बजै सरथला चारभुजा मंदिर से रवाना होकर काछोला धामणिया महुआ मानपुरा होते हुए, त्रिवेणी संगम पर समापन समारोह के रूप में समापन होगी। 

Similar News