धाकड़ युवा संगठन की कार्यकारिणी मिटिग का आयोजन
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-17 14:01 GMT
भीलवाड़ा। धाकड़ युवा संगठन त्रिवेणी संगम मांडलगढ़ भीलवाड़ा जिले की कार्यकारिणी मिटिग का आयोजन हुआ। लादुलाल धाकड़ अध्यक्षता में बैधनाथजी महादेव धर्मशाला सोनियाणा-मानपुरा में आयोजित बैठक में हर वर्ष की भांति इस बार 25अगस्त,रविवार को भगवान श्री धरणीधर बलराम के जन्मोत्सव की रूपरेखा तैयार किया, इसमें वाहन रैली व श्री धरणीधर भगवान रथ शोभायात्रा सुबह सवा 10बजै सरथला चारभुजा मंदिर से रवाना होकर काछोला धामणिया महुआ मानपुरा होते हुए, त्रिवेणी संगम पर समापन समारोह के रूप में समापन होगी।