ब्रह्माकुमारी संस्थान में पूर्व सैनिकों का किया सम्मान बांधे

Update: 2024-08-18 10:13 GMT

भीलवाड़ा। ब्रह्माकुमारी संस्थान में पूर्व सैनिकों का सम्मान किया व परमात्मा रक्षा सूत्र बांध सभी का मुंह मीठा कराया। साथ ही बीके अनिता बहन ने समय का ज्ञान देते हुए कहा हमारा भारत पहले अंग्रेजों का गुलाम था अभी उसने आजाद हुए 78 वर्ष हो गए। लेकिन अभी हम सभी आत्माएं कहीं ना कहीं मन के बंधनों मे बन्द गए हैं। बुराइयां हमारे ऊपर राज्य कर रही है इस समय पर परमात्मा आकर हमारी रक्षा पांच विकारों से करता है। जिसकी याद में हम राखी का त्यौहार मनाते हैं इसमें सभी ने स्नेहा पूर्वक भाग लिया।

Similar News