रिश्वत लेते पकड़े गये एएसआई को भेजा जेल, बैरिक की सर्च, नहीं मिला कुछ

By :  prem kumar
Update: 2024-08-18 12:09 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शनिवार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गये बनेड़ा थाने के एएसआई मदनलाल वैष्णव को एसीबी ने रविवार को संबंधित न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

एसीबी सूत्रों ने बताया कि भीमपुरा निवासी मोहब्बत अली कायमखानी के बेटे के नाम की एक ट्रैक्टर ट्रॉली कुछ समय पहले पल्टी खा गई थी। ट्रॉली के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई। इस मामले में बनेड़ा पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया था। कायमखानी ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए बनेड़ा थाने के एएसआई मदनलाल वैष्णव से मिल और मामले में चालान व मुकदमे की फाइल कोर्ट में पेश करने की गुहार लगाई। इस पर एएसआई ने इस काम की एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करते हुये परिवादी से दो किश्तों में 5 हजार रुपये प्राप्त कर लिये। शेष दस हजार रुपये की रिश्वत लेते एएसआई को शनिवार दोपहर पुलिस थाने में ही एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था। एसीबी ने थाना परिसर स्थित बैरिक की तलाशी ली, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। उधर, रविवार को एएसआई को संबंधित न्यायाधीश के समक्ष पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया। 

Similar News