रक्षाबंधन पर रक्तदान कर अनूठा संदेश दिया

By :  vijay
Update: 2024-08-19 08:57 GMT
रक्षाबंधन पर रक्तदान कर अनूठा संदेश दिया
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा |जैन युवा सेवा संस्थान से रक्तदान करके सिद्धि खमेसरा ने रक्तदान करके बहुत ही अच्छा संदेश दिया। मार्गदर्शक भूपेंद्र जी पगारिया संरक्षक प्रमोद जी सिंघवी ने बताया कि खून देना लोगों की जिंदगी बचाना है जैन युवा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मचंद बाफना मंत्री पीयूष खमेसरा ने बताया कि आने वाले महीने में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा जो भी रक्तदान करने के इच्छुक हो वह रक्तदान कर सकते हैं आगामी दिनों में वृक्षारोपण का भी कार्य किया जाएगा इस कार्यक्रम में सहमंत्री टीकम खरीवाल ,सुनील आचलिया,उपाध्यक्ष ललित लोढ़ा, कोषाध्यक्ष दिलीप राका, हैप्पी बाफना, संदीप छाजेड़, मनीष चोरड़िया, संदीप लोढ़ा, अजय मानसिंघा,पंकज बाफना,हर्ष बाफना आदि उपस्थित थे

Similar News