ऊर्जा मंत्री ने डिस्कॉम अधिकारियों से बात कर दिए नोटिस की कारवाई रोकने के निर्देश

By :  vijay
Update: 2024-08-21 13:40 GMT
ऊर्जा मंत्री ने डिस्कॉम अधिकारियों से बात कर दिए नोटिस की कारवाई रोकने के निर्देश
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने जयपुर मे राजस्थान सरकार के ऊर्जामंत्री हीरालाल नागर से मुलाकात कर शहर में सिक्योर कंपनी द्वारा बिजली के बिल के साथ उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी राशि के डिमांड नोटिस जारी करने की जानकारी देते हुए इस कारवाई को जनहित में निरस्त करने की भी मांग की। इस पर ऊर्जा मंत्री नागर ने अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों से बात कर इस तरह की प्रक्रिया को तुरंत रोकने के मौखिक निर्देश भी प्रदान कर दिए।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से जयपुर के विद्युत भवन में मुलाकात कर अवगत कराया कि पिछले कुछ दिनों से विभाग की ओर से सिक्योर कंपनी के माध्यम से उपभोक्ताओं को सिक्युरिटी राशि के अंतर के भुगतान के नोटिस जारी कर जमा न कराए जाने पर विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने की चेतावनी दिए जाने से शहर के आमजन में भारी नाराजगी व्याप्त है और आर्थिक भार बढ़ने की आशंका से चिंतित भी है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से आग्रह किया कि सिक्योरिटी राशि के अंतर के भुगतान संबंधी नोटिस की प्रक्रिया पर पुनर्विचार करते हुए इस निर्णय को वापस लेकर आमजन को राहत पहुंचाना आवश्यक है।

ऊर्जा मंत्री ने आम जनता की परेशानी से जुड़े इस विषय को गंभीरता और पूर्ण संवेदनशील मानते हुए तुरंत अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों से बात की और पूरे मामले को समझते हुए सिक्युरिटी डिमांड के नोटिस जारी करने संबंधी करवाई को तुरंत प्रभाव से रोकने के मौखिक निर्देश दिए। इस पर जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के इस आमजन हितार्थ संवेदनशील कदम के लिए आभार ज्ञापित किया।

Similar News