सिन्धी तिजड़ी महोत्सव धूमधाम से मनाया

Update: 2024-08-22 08:34 GMT
सिन्धी तिजड़ी महोत्सव धूमधाम से मनाया
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । सिंधुपति युवा सेवा संस्कार समिति (रजि.) व सिंधुपति महिला मण्डल भीलवाड़ा के तत्ववाधान मे सिंधी बचाओ,सिंधी पढ़ाओ के तहत सिंधु भवन , ज्योति नगर भीलवाड़ा मे सिंधी समाज ने सिंधी तिजड़ी महोत्स्व 2024 बड़ी धूमधाम से मनाया।

अध्य्क्ष दीपु सभनाणी ने बताया कि सिंधी तिजड़ी का व्रत सिंधी समाज की महिलाये करवा चौथ की तरह अपने पति की लम्बी आयु एवं उनके स्वास्थ्य की कामना के लिए रखती है ,सस्था द्वारा ये 10 वा आयोजन था इस आयोजन का शुभारम्भ सिंधी समाज के भजन गायक भगवान दास सामतानी व सिंधुपति महिला मंडल की सदस्यो ने भगवान् श्री झूलेलाल साहिब की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जल्लित कर किया, इस आयोजन मे दुल्हन मेकअप, मेहंदी, सिंधी गरबा, डांस, वन मिनिट गेम शो, सवाल जवाब आदि कई प्रतियोगिताओ का आयोजन रखा गया एवं प्रेम मोतियानी परिवार की तरफ से सेल्फी पॉइंट, नेल डिजाइनर, लाख के कड़े निशुल्क रखे गये थे, इन आयोजनो मे सिंधी समाज की महिलाओ व बालिकाओ ने बढ़ चढ़ भाग लेकर सिंधी तिजड़ी महोत्सव का भरपुर आनंद लिया इन प्रतियोगिताओ मे भाग ले कर विजेता रही महिलाओ व बालिकाओ को फतन दास लालवानी नवीन इलेक्ट्रॉनिक्स वालो की तरफ से पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। अंत मे पल्लव अरदास कर आयोजन का समापन किया गया। मंच संचालन राहुल जेठानी ने किया।

इस आयोजन मे दीपक खूबवानी, सुरेश पेशवानी, महेश सभनाणी, गौरव लालवानी,कमल वेशनानी, जितेन्द्र पोपटानी, प्रदीप सावलानी, दया लालवानी, भगवती आडवाणी, नेहा लालवानी, ममता लालवानी, आशा लालवानी  , लता सभनाणी, महक खूबवानी, अंजलि हेमनानी, कमला लालवानी, चित्रा लोहानी, आदि कई समाज जन विशेष सहयोग रहा।

Similar News