भाविप ने किया दिव्यांग सहायता शिविर का अवलोकन

Update: 2024-08-24 10:45 GMT

भीलवाड़ा। कोटा रोड स्थित यश विहार में तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के संरक्षक रामेश्वर काबरा एवं अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी, प्रांतीय संयुक्त महासचिव एवं मीडिया प्रभारी रजनीकांत आचार्य ने अवलोकन किया। इस मौके पर सोडानी ने कहा की श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान एवं श्रीभगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में यह शिविर आयोजित करना अनूठा कार्यक्रम है। यह वास्तव में कल्याणकारी है। कृत्रिम पैर लगने के बाद जब दिव्यांगजन चलने लगेंगे तब यह सेवा मायने रखेगी।

काबरा ने कहा हम 27 वर्षो से शिविर लगा रहे है फिर भी आज दिव्यांगजनों को शिविर की आवश्यकता है। भारत विकास परिषद के 50 केम्प लगने के बावजूद शिविर में काफी दिव्यांगजन पहुंचे। रामेश्वर काबरा ने आगे ऐसे शिविर और लगाने पर सहमति प्रदान की।शिविर में जयपुर फुट, केलिपर, ट्रायसाइकिल, कान की मशीन बैसाखी, व्हीलचेयर, कृत्रिम हाथ, जूते इत्यादि निशुल्क वितरण किए गए। संस्थान के अध्यक्ष पुखराज चौधरी ने परिषद का आभार व्यक्त किया। 

Similar News