विद्यालयों में मनाया भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-24 13:07 GMT
गेंदलिया । ग्राम पंचायत मुख्यालय सहित पीपली, दांथल, सुठेपा, आमा ,कांदा, बड़ला सहित क्षेत्र के गांवो में संचालित राजकीय व निजी विद्यालयों में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । विद्यायल के नन्हे बालको ने भगवान कृष्ण, राधा बनकर भगवान के भजनों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी। भगवान के जयकारों से विद्यालय गूंज ऊठे। विद्यालयों में भगवान कृष्ण-राधा की झांकियों ने लोगो, अभिभावकों का मनमोह लिया।