विशाल हिन्दू धर्म सभा, त्रिशूल दीक्षा त्रिवेणी के लिए तैयारी बैठक

By :  vijay
Update: 2024-08-25 16:21 GMT

आकोला (रमेशचंद्र डाड) बावड़ी के बालाजी मंदिर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खंड बरून्दनी की बैठक आयोजित की गई है जिसमें आचार पद्धति के बाद 29 अगस्त को मंदिर प्रांगण त्रिवेणी में प्रांत काल 10 बजे विशाल हिन्दू धर्म सभा व त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम होने वाला है जिसमें बरून्दनी से 200 कार्यकर्ताओं को भाग लेना है ओर जायेंगे इस पर विस्तार से चर्चा की गई है बरून्दनी प्रभारी गौतम, सुनिल ,बाबू बजरंगी ,दीपक, शिव ,भैरू ,लादू ,कन्हैयालाल, कालू आदि उपस्थित थे।

Similar News