श्री दूदाधारी गोपाल मंदिर में कल मनाई जाएगी जन्माष्टमी

By :  vijay
Update: 2024-08-26 07:17 GMT



भीलवाड़ा, 26 अगस्त। धर्मनगरी भीलवाड़ा के लाखों भक्तों की आस्था के प्रमुख केन्द्र सांगानेरी गेट स्थित श्री दूदाधारी गोपाल मंदिर में जगद्गुरू श्री निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्यश्री ‘श्रीजी’ महाराज के निर्देशानुसार जन्माष्टमी का पर्व मंगलवार 27 अगस्त को मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।नंदोत्सव का आयोजन 28 अगस्त को होगा।

मंदिर के पुजारी कल्याणमल शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी पर मंगलवार सुबह 6 बजे पंचामृत अभिषेक होंगा। सुबह 8 बजे ठाकुरजी की श्रृंगार आरती होंगी। शाम 6 बजे से झांकियों के दर्शन शुरू होंगे। श्रदालुओं को दर्शन में कोई परेशानी नहीं आए इसे लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। मध्यरात्रि 12 बजे जन्म आरती होंगी ठाकुरजी के पंचामृत अभिषेक होंगा। इसके बाद पालना आरती होंगी। भगवान को माखन मिश्री का भोग लगाया जाएगा। जन्माष्टमी के अगले दिन नंदोत्सव पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर मटकी फोड, मल्लखंभ आदि का आयोजन होगा। नंदोत्सव आयोजन को लेकर भी तैयारियां जारी हैं। गौरतलब है कि मंदिर में श्रावणी तीज(छोटी तीज) से ठाकुरजी की सेवा में मनाए जा रहे झुलनोत्सव के तहत जन्माष्टमी तक ठाकुरजी के दरबार में अलग-अलग तरह की घटाएं(झांकिया) सजाई जा रही है। इसके हर वार को अलग-अलग रंगों से झांकियों की सजावट हो रही है। छोटी तीज से शुरू 22 दिवसीय झुलनोत्सव का समापन नंदोत्सव पर होगा।झुलनोत्सव के तहत प्रतिदिन ठाकुरजी के दर्शन के लिए हजारों लोग पहुंच रहे है।

Similar News