अण्डरब्रिजों में पानी हटाने के एडीएम ने दिए निर्देश
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-26 07:26 GMT
भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार रतन कुमार अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन द्वारा भीलवाड़ा शहर के पानी भराव क्षेत्र का निरीक्षण पवन नुवाल lअधिशासी अभियंता नगर परिषद भीलवाड़ा एवं सिविल डिफेंस की टीम के साथ किया गया। रेलवे लाइन अंडर पास रामधाम अंडरपास में पानी भरा होने के कारण तत्काल अधिशासी अभियंता नगर परिषद भीलवाड़ा को निर्देश दिए गए कि पानी खाली करें उसके पश्चात गांधी सागर तालाब खटीक मोहल्ला पालड़ी पुलिया पांडु का नाला सभी का निरीक्षण किया गया । पांडु का नाला के अंतर्गत बैरिकेट्स टूटे हुए पाए गए उन्हें तत्काल लगाने के निर्देश दिए गए।