पुर में चोरों ने मचाया उत्पात, मंदिरों के ताले तोड़े, दानपात्र से चुराई नगदी

Update: 2024-08-26 11:23 GMT

पुर। उपनगर पुर में बीती रात्रि में चोरों ने उत्पात मचा कर मंदिरों के ताले तोड़ दिए। पतोला महादेव रोड स्थित सिंघवी बाबेल सती माता के मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र में रखे रुपए चुराए ले गए एवं पास ही स्थित धर्मशाला के भी सभी कमरों के ताले तोड़कर वहां रखे सामान को अस्त व्यस्त कर दिया व सामान चोरी कर ले गए। वहीं पास ही स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर के भी चोरों ने ताले तोड़कर दानपात्र से नगदी, घोटा, झालर, घंटिया अन्य सामान चुराकर ले गए।

Similar News