ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त मेगा हाइवे पर सीसी ब्लॉक लगाने का किया विरोध

Update: 2024-08-27 09:17 GMT

मंगरोप (मुकेश खटीक) गुरला वाया माण्डलगढ़ मेगा हाइवे गांव से गुजरने पर लोगों कों हर्ष हुआ था लेकिन 8 माह में ही यह रोड़ जगह जगह से टूटने लगा है इसकी मरम्मत कों लेकर करीब 1 माह पूर्व कस्बे के आमा रोड़ स्थित खटीक मौहल्ले के लोगों नें रोड़पर खडे होकर प्रदर्शन किया था वहीं ठेकेदार नें अपनी शाख बचाने के लिए मंगलवार कों मजदूरों कों भेजकर सीमेन्ट की ब्लॉक लगवाना शुरू कर दिया भनक लगने पर आसपास के कई लोग इकट्टा हों गए और सीसी रोड़ वर्क करने की मांग करने लग गए लेकिन ठेकेदार नें अपनी मनमानी करते हुए मजदूरों कों ब्लॉक लगाने का कार्य शुरू रखने कों कह दिया।लोगों का कहना है की मेगा हाइवे पर भारी वाहनों की आवाजाही से रोड़ पर लगाए गए ब्लॉक कुछ ही दिन में उखड़ जायेंगे।लोगों नें रोड़ ठेकेदार पर अपनी मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रशासन से मेगा हाइवे कों उत्तम गुणवत्ता वाला सीसी पेचवर्क करवाकर टिकाऊ मरम्मत कार्य करवाने की मांग की है। 

Similar News