सेमुमा कॉलेज में स्वामी चैतन्यानंद का उदबोधन आज

By :  vijay
Update: 2024-08-27 11:42 GMT
  • whatsapp icon



भीलवाड़ा  । श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट के सहयोग से भारत विकास परिषद विवेकानंद की ओर से बेटी बसाओ, बेटी पढ़ाओ व बेटी बढ़ाओ प्रोजेक्ट के तहत सेमुमा राजकीय महाविद्यालय में सभ्य सुदृद्ध समाज निर्माण व बालिका स्वावलम्बन को लेकर सेमिनार 28 अगस्त दोपहर 12.15 बजे होगा। सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि राम धाम में चातुर्मास के तहत विराजित राष्ट्रीय संत स्वामी चैतन्यानंद गिरी प्रिंसिपल सावन कुमार जांगिड़ का सानिध्य रहेगा। समाजसेवी अर्पणा सामसुखा वक्ता होगी। 

Similar News