गायों को दुर्घटना से बचाने के लिए गले में रेडियम बैंड बांध रहे- युवा

By :  vijay
Update: 2024-08-28 18:28 GMT

भीलवाड़ा गायों को दुर्घटना से बचाने के लिए गले में रेडियम बैंड बांध रहे हैं चाद्रास शंकरपुरा के युवा सड़क पर बैठी आवारा गायें रात के समय चालकों को नहीं दिखती हैं। जिससे अक्सर दुर्घटना का शिकार हो रही हैं। इस तरह की दुर्घटना रोकने के लिए गायों के गले में रेडियम बैंड लगाने का कार्य चाद्रास ओर शंकरपुरा युवाओं का एक दल कर रहा है।

दल में शामिल सौरभ सोनी और अशोक खारोल और शंकर गुर्जर ने बताया कि वह बीते कई दिनों से रेडियम की पट्टी को गायों के गले में बांध दे रहे हैं। जिसका असर यह है कि रात के समय गाय के गले में रेडियम पट्टी दूर से ही चमकने लगती है।

Similar News