एक दिवसीय श्री शनि महाराज मेला सोमवार अमावस्या को
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-29 09:09 GMT
धनोप (राजेश शर्मा) । श्री शनिदेव जी महाराज का विशाल मेला मिति भादवा बुदी अमावस्या सोमवार पर एक दिवसीय मेले का आयोजन होगा। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री शनिदेव जी महाराज का विशाल मेला व रात्रि जागरण, कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया हैं। पूर्व संध्या पर रात्रि जागरण रविवार को 8 बजे से, सोमवार को प्रातः 9 बजे से अखाड़ा मण्डल एण्ड पार्टी पुरानी अरवड़ द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन होगा। प्रातः 9:15 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता शुरू होगी। प्रातः 11 बजे से है अलगौचा बिन्दौरी का आयोजन होगा। भोपाजी महावीर गुर्जर व रामकिशन गुर्जर ने बताया कि आयोजक कर्ता श्री शनिदेव मंदिर ट्रस्ट एवं समस्त ग्रामवासी अरवड़ होंगे।