वृद्धाश्रम एवं प्राकृतिक चिकित्सालय में किया पौधारोपण
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-30 08:09 GMT
भीलवाड़ा । श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धआश्रम एवं सांगानेर मेडिकल कॉलेज के पास सालरा रोड स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय में विभिन्न किस्मो के डेढ़ सौ पौधे लगाकर उनका हरा भरा रखने एवं रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी ली।
समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी,आरके आरसी व्यास कॉलोनी क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा अध्यक्ष नारायण लड्ढा ,एडवोकेट पवन पवार, दिनेश काबरा,लक्ष्मी लाल अग्रवाल, देवेंद्र सोमानी ,अशोक डाड,जय कृष्ण मित्तल, प्रशांत समदानी, दिलीप कोगटा, सुभाष अग्रवाल अशोक दरक,छीतरमल डाड, आदि उपस्थित थे।