सड़क हादसे रोकने के लिए जानवरों के गले में लगाया रेडियम बेल्ट

Update: 2024-08-30 09:32 GMT
सड़क हादसे रोकने के लिए जानवरों के गले में लगाया रेडियम बेल्ट
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । नेशनल हाईवे 758 मुजरास टोल प्लाजा द्वारा हाईवे पर घूमने वाली गायों की सुरक्षा को लेकर मुजरास टोल प्लाजा हाईवे टीम एंबुलेंस टीम ने सड़कों पर विशेष अभियान चलाया। सड़कों पर घुमकर मिलने वाले हर पशुओं के गले में बेल्ट को बांधा अभियान के दौरान गायों के गले में एक खास किस्म के रेडियम बेल्ट पहनाए गए हैं। इससे अंधेर में भी दूर से आती जाती हर गाड़ीयां की रोशनी बेल्ट चमकेगी जिससे ड्राइवर सतर्क हो जियेगा और इंसानों के साथ साथ पशु भी दुर्घटना होने से बचाया जा सकेगें गाय व आदमी दोनों सुरक्षित रहेंगे। हाईवे पेट्रोलिंग टीम व एंबुलेंस टीम की यह अच्छी पहल है। इस तरह के प्रयास अन्य संस्थाओं और आमजन को भी करना चाहिए। इस अभियान में रूट ऑफिसर प्रकाश सरगरा , पेरा मेडिकल ऑफिसर अरुण कुमार नायर , ड्राइवर श्याम लाल सुवालका , लखन हरिजन, दुर्गेश हरिजन मौजूद रहे।

Similar News