शिक्षक दिवस पर यूनेस्को करेगा श्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान

By :  vijay
Update: 2024-08-30 10:54 GMT
  • whatsapp icon



भीलवाड़ा  । जिला यूनेस्को एसोसिएशन भीलवाड़ा द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 5 सितम्बर गुरूवार को अपरान्ह 3 बजे रा.उ.मा.वि. राजेन्द्र मार्ग स्कूल में किया जायेगा।

जिला यूनेस्को एसोसिएशन की प्रवक्ता मधु लोढा ने बताया कि शिक्षक दिवस पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन के द्वारा जिले के श्रेष्ठ शिक्षकों का चयन कर 5 सितम्बर को होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा। प्रत्येक ब्लॉक से दो श्रेष्ठ शिक्षकों का चयन कर राजेन्द्र मार्ग स्कूल में आयोजित समारोह में यूनेस्को द्वारा मोमेंटों, प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढाकर उन्हें सम्मानित किया जायेगा। इस समारोह में जिला यूनेस्को एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। 

Similar News