शारीरिक शिक्षक मुकेश ने लिया प्रति वर्ष पाँच दिन का वेतन छात्र व विद्यालय हित में खर्च करने का संकल्प
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-03 09:17 GMT
भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हलेड़ में पदस्थापित शारीरिक शिक्षा अध्यापक मुकेश कुमावत जो राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान 2020 से व जिलास्तरीय सम्मान से 2018 में सम्मानित है । इस राशि का उपयोग ग़रीब बच्चों को खेल सुविधा ,अध्ययन सामग्री व साईकिल मरम्मतआदि में खर्च किया जाएगा ।
कई बार छोटी छोटी आर्थिक ज़रूरत की लिये भामाशाह न मिलना या विद्यालय के बजट की समस्या का सामना करना पड़ता है । पहले भी स्वयं खर्च करते थे मगर अब योजनाबद्ध कार्य करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया । हलेड़ विद्यालय में स्वयं ने 51 हज़ार की राशि से खेलकक्ष का नवीनीकरण करवाया।