सवाईपुर खजीना की कीचड़ भरी डगर

Update: 2024-09-07 07:31 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे से खजीना जाने वाले पुराने रास्ते के हालात खस्ताहाल व किचड़ से भरा हुआ है, जिस पर लोगों का चलना कठिन हो रहा है, इस रास्ते पर सबसे अधिक परेशान देवनारायण जाने वाले श्रद्धालुओं व खेतों पर जाने वाले किसानों को होती है । ग्रामीण विष्णु जाट ने बताया कि सवाईपुर विद्यालय के खेल मैदान के सामने से खजीना जाने वाले पुराना रास्ता बारिश में खस्ताहाल व किचड़ से भरा हुआ है, यहा पर दुपहिया वाहन निकालना किसी जग जीतने से कम नही है, वही लोगों का पैदल चलना भी आसान नहीं है । ग्रामीण बताते है कि यहा पर बन्नी के देवनारायण को हर शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, जिनको काफी परेशानी उठानी पड़ती है, वही खेतों पर आने-जाने के लिए किसानों को भी बड़ी परेशानी होती है, यह रास्ते खजीना जाने का पुराना है, जो खजीना के लिए सीधा पड़ता है, ग्रामीण विष्णु जाट ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ, जिसके चलते काफी परेशानी उठानी पड़ रही है ।।

Similar News