चौपाटी पर नाश्ता करने गये दो युवकों पर लोहे के पाइपों से हमला, दोनों भर्ती
भीलवाड़ा संपत माली। शहर के पन्नाधाय सर्किल स्थित चौपाटी पर नाश्ता करने गये दो युवकों पर आधा दर्जन लोगों ने लोहे के पाइपों व लात-घुसों से मारपीट कर दी। दोनों को मौके पर जुटी भीड़ ने बचाकर जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
जवाहर नगर निवासी राहुल 24 पुत्र जितेंद्र भांभी ने बताया कि वह अपने दोस्त जवाहरनगर निवासी प्रकाश 25 पुत्र मोहनलाल भांभी के साथ बीती रात नाश्ता करने के लिए पन्नाधाय सर्किल स्थित चौपाटी पर गया था। दोनों वहां एक ठेले पर लगी स्टॉल पर नाश्त कर रहे थे, तभी पास के ठेले वाले ने उनके साथ गाली-गलौच और बदतमिजी शुरु कर दी। जब उनसे कारण पूछा तो वे तीनों लोग हमारे साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद इन लोगों ने तीन अन्य लोगों को वहां बुलवा लिया। इसके बाद सभी छह लोगों ने लोहे के पाइपों से मारपीट की। राहुल ने बताया कि हमले में उसे हाथ-पैरों पर, जबकि प्रकाश को सिर व झबड़े पर गंभीर चोट आई। वहां आस-पास मौजूद लोगों ने उनका बीच-बचाव किया। इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।