मंगलपुरा से भादवी छठ पर निशान की शोभायात्रा निकालीं
चांदरास ग्राम पंचायत के मंगलपुरा से आठवीं बार भादवी छठ पर निशान ध्वजा लेकर महिलाएं पुरुष बच्चे विभिन्न प्रकार की वैशभुसाओ से सजधज कर डीजे की धुन पर नाचते झुमते हुए पैदल शोभायात्रा गोराजी बावजी के मंदिर पहुंच कर ध्वजा को चढ़ाया गया।उसके बाद गोराजी बावजी की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।चांदरास ग्राम से सवाई भोज,रेल का भैरु जी, गोरा जी बावजी आदी धार्मिक स्थानों पर भादवी छठ पर निशान ध्वजा की शोभायात्रा निकाल कर विभिन्न स्थानों पर नाचते झुमते हुए पहुंचे श्रद्धालु।
इस मौके पर सुरेश चन्द्र गुजर,प्रभु लाल गुजर,, सुखदेव गुजर , सुरेश चंद्र गुजर, ईश्वर गुजर,भैरू लाल गुजर,किशन गुजर, चम्पा लाल गुजर,,छोटु लाल गुजर,, जगदीश चन्द्र गुजर,,कालु लाल गुजर,,शंकर लाल गुजर,, कमलेश कुमार गुजर, गणेश गुजर एस,कै. किंग . खुखसवाल परिवार मंगलपुरा आदि शामिल थें।