एएसआई जाट व फरार कांस्टेबल को किया निलंबित
भीलवाड़ा। एसीबी ने 1 सितंबर को गुलाबपुरा 29 मिल पुलिस चौकी के प्रभारी नेतराम जाट को पांच लाख रुपए की घूस मामले में पकड़ा था। इसी मामले में वाहन चालक कांस्टेबल रफीक खान ट्रैप कार्रवाई की भनक होने से छुट्टी पर चला गया था। एसीबी ने इसी मामले में बाद में एक और कांस्टेबल को नामजद किया। एसपी दुष्यंत ने बताया कि एसीबी से प्राप्त प्रकरण की रिपोर्ट के आधार पर एएसआई नेतराम व कांस्टेबल रफीक को निलंबित किया है। दोनों की रेंज बदलने के लिए मुख्यालय को लिखा।इसी प्रकार भीलवाड़ा एसपी ने कांस्टेबल इंद्रसिंह को लंबे समय से गैर हाजिर रहने पर राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया। कांस्टेबल 8 मई 2019 से रिजर्व पुलिस लाइन में रोलकॉल से गैर-हाजिर था। इसी प्रकार कांस्टेबल मुकेश कुमार को करेड़ा में मेला ड्यूटी में शराब के नशे में होकर पुलिस की छवि धूमिल करने के कारण निलम्बित किया गया।