खोईवाल के नेतृत्व मे गढबोर चारभुजा पदयात्रा रवाना

Update: 2024-09-10 14:22 GMT
खोईवाल के नेतृत्व मे गढबोर चारभुजा पदयात्रा रवाना
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। राधा कृष्ण मंदिर खटीक समाज से भीलवाड़ा खटीक समाज शहर अध्यक्ष रमेश खोईवाल के नेतृत्व मे गढबोर चारभुजा पदयात्रा रवाना हुई। यह पदयात्रा निरंतर 24 वर्षो से हो रही है। यात्रा मे राजेश खोईवाल, राकेश खोईवाल, दिनेश खोईवाल, दोलतराम, दिनेश शर्मा, रोशन कोली सहित अनेक पदयात्री रवाना हुए। 

Similar News