भक्त एवं भगवान प्रसंग में दर्शकों के छलके आँसू

By :  vijay
Update: 2024-09-11 10:49 GMT



भीलवाड़ा -

स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड कल्चरल एमगंस्ट यूथ) एवं इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से चल रहे वर्कशॉप डेमोस्ट्रेशन के दूसरे दिन विश्व प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यकार कृष्णेन्दू साहा की आज दिनांक 11 सितम्बर 2024 को प्रथम प्रस्तुति प्रातः 07.30 बजे रा.बा.उ.मा.वि. गांधीनगर, एवं द्वितीय प्रस्तुति प्रातः 09.00 बजे रा.उ.प्रा.वि. मंगलपुरा में हुई।

जानकारी देते हुए नेशनल एक्ज्युकेटिव कैलाश पालिया ने बताया कि कृष्णेन्दू साहा ने अपनी प्रस्तुति की शुरूआत देव वंदना से करते हुये योग एवं ध्यान साधना के आसानों का प्रयोग करते हुये देवों का आव्हान किया और ओडिसी नृत्य के इतिहास की जानकारी साझा करते हुये भगवान जग्गनाथ के मंदिर की मूर्तियों के सौन्दर्य की जीवन्त प्रस्तुति से दर्शकांे को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिर भगवान कृष्ण एवं भक्त के मिलन की मार्मिक कहानी मंे कृष्ण एवं भक्त के प्रेम सौन्दर्य की बड़ी भावुक प्रस्तुति से दर्शकांे की आंखों में आंसू छलक पड़े।

कृष्णेन्द्र साहा ने कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं योग से ही मानसिक शान्ति आ सकती है। कार्यक्रम के अतिथि हाथीभाटा आश्रम के महन्त ने कहा कि भारतीय वेद, वेदान्त के अध्ययन एवं सांस्कृतिक परिवेश को आत्म ज्ञात करके हमारी धरोहर को बचाया जा सकता है। अन्त में दोनों विद्यालयों के संस्था प्रधान गोपाल दास वैष्णव एवं चन्द्र प्रभा सिंह ने कलाकारों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम कोर्डिनेटर अन्नु प्रजापत के अनुसार कृष्णेन्दू साहा की कल दिनांक 12 सितम्बर 2024 को कृष्णेन्दू साहा की प्रथम प्रस्तुति प्रातः 07.30 बजे रा.उ.मा.वि. रायला एवं द्वितीय प्रस्तुति प्रातः 09.00 बजे रा.उ.मा.वि. लाम्बिया कला में होगी।

Similar News