गढबोर चारभुजा पदयात्री बैरागी का किया गुरला में स्वागत

Update: 2024-09-13 12:06 GMT
गढबोर चारभुजा पदयात्री बैरागी का किया गुरला में स्वागत
  • whatsapp icon

गुरला (बद्री लाल माली) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आम चुनाव में विजय होने व पुनः लोकसभा अध्यक्ष बनने की कामना को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री राधेश्याम बैरागी अपने साथियों के साथ बूंदी जिले के लांबाखोह से गढबोर चारभुजा नाथ के लिए पदयात्रा कर रहे हैं, जिसकी आज पदयात्रा भीलवाड़ा के गुरला पहुंचने पर वैष्णव बैरागी समाज के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गुरला ओम प्रकाश भेरू दास डालु दास विनोद वैष्णव टोनु वैष्णव ऊदय दास वैष्णव कीसन दास वैष्णव आदि समाजजन मौजूद रहे ।

Similar News