बारावफात पर निकला जुलूस, सुरक्षा कड़ी
By : राजकुमार माली
Update: 2024-09-16 04:59 GMT
भीलवाड़ा( हलचल) बारावफात के मौके सोमवार को जुलूस निकाला,जिसमे बड़ी संख्या में महिला बच्चे और पुरुष शामिल हुए।
लेबरकोलोनी मस्जिद से जुलूस प्रारंभ हुआ जो पांसल रोड जवाहर नगर और आसपास के क्षेत्र से निकला जुलूस में शानदार झाकियां सजाई गई थी, झंडे लहराते बच्चे और युवा अलग ही नजारा पेश कर रहे थे।