शर्मा का तैराकी में राज्य स्तर पर हुआ चयन

Update: 2024-09-21 08:22 GMT
शर्मा का तैराकी में राज्य स्तर पर हुआ चयन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। विवेकानंद तरणताल पर 16 से 20 सितंबर तक आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में विट्टी इंटरनेशनल स्कूल की टीम U-17 एवं U-19 में छात्रा वर्ग जनरल चैंपियनशिप की विजेता रही।

कोच मोहित लक्षकार के निर्देशन में U-17 में अद्रित शर्मा, वामिका मिश्रा, सिया माहेश्वरी, अरिशा काबरा ने तैराकी की विभिन्न स्पर्धा में स्वर्ण, रजत एवँ कांस्य पदक प्राप्त किए।

ओलिंपिक में गोल्ड मेडल लाना चाहता है अद्रित तैराकी में 23 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता माइकल फ़ेल्प्स को अपना आदर्श मानने वाले राज्य स्तर पर चयनित विट्टी स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र अद्रित शर्मा ने कहा की वो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम रोशन करना चाहता है।

Similar News