एक दिवसीय मेले का हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-11-30 12:47 GMT
एक दिवसीय मेले का हुआ आयोजन
  • whatsapp icon

राजेश शर्मा धनोप। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनि अमावस्या पर मेले का आयोजन हुआ। पुजारी महावीर गुर्जर ने बताया कि अमावस्या शनिवार को एकदिवसीय मेले का आयोजन हुआ। शनि अमावस्या पर शनि महाराज की विशेष पूजा व तेल का अभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने शनि अमावस्या पर शनि देव भगवान के नारियल, अगरबत्ती, प्रसाद, तिल, तेल व मठड़ी चढ़ाकर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। भक्तों ने मूंगफली के तेल से बने व्यंजन चूरमा, दाल, बाटी का भोग लगाया। मेले में खिलौने, चाय, पकोड़ी, कचोरी व मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ रही। मंदिर कमेंठी सदस्यों ने मेले में व्यवस्था बनाई रखी।

Similar News