बिजली ग्रिड पर करंट लगने से युवक झुलसा
By : bhilwara halchal
Update: 2024-11-30 14:25 GMT

बनेड़ा बीएचएन। झांतल ग्रिड पर बिजली कार्य करते समय करंट लगने से युवक झुलस गया।
जानकारी के अनुसार झांतल निवासी मिश्रीलाल 22 पुत्र सुखा लाल भील झांंतल ग्रिड पर बिजली का कार्य कर रहा था, जहां उसे करंट लगा। जिससे वह झुलस गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मिश्रीलाल को बनेड़ा अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मिश्री लाल को रैफर कर दिया गया। 108 एंबुलेंस के पायलट प्रकाश चंद्र ने मिश्री लाल को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे भर्ती कर लिया गया।