कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम सृजन के अंतर्गत नृत्य प्रतियोगिता

Update: 2024-12-06 13:00 GMT

भीलवाडा । सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम सृजन के अंतर्गत नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सावन कुमार जांगिड़ ने की। मुख्य अतिथि डॉ. संतोष आनंद एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. कश्मीर कुमार भट्ट थे।

डॉ. अर्चना खंडेलवाल ने बताया कि महाविद्यालय में 6 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। शास्त्रीय नृत्य एकल प्रतियोगिता में विद्या कोली प्रथम, अक्षिता आमेटा, द्वितीय वंदना प्रजापत तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह सुगम नृत्य एकल प्रतियोगिता में प्रियांशी भट्ट प्रथम, सौम्या नानेचा द्वितीय एवं ईशरीन शेख तीसरे स्थान पर रही।

लोक नृत्य एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रिया शर्मा, दूसरा स्थान पर हंसा शर्मा एवं तीसरे स्थान पर वंदना प्रजापत एवं खुशबू गर्ग रही। सुगम नृत्य समूह प्रतियोगिता में पहला स्थान श्रुति सोनी समूह, दूसरा स्थान रिंकू राव समूह तथा तीसरा स्थान छवि तोतला समूह ने प्राप्त किया।

युगल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौम्या नानेचा एवं तनिष्का, दूसरे स्थान पर नंदिनी शर्मा, हेमलता सांसी, श्रेया पारीक एवं शिप्रा सोनी तथा तीसरे स्थान पर इशिका एवं सृष्टि रही।कार्यक्रम में डॉ. अनिल कुमार सुराणा, डॉ. के गुप्ता, विजय शेखावत, इंका श्री, वर्षा सिखवाल तथा समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Similar News