आदिवासी अंचल के स्कूली बच्चों को मिले स्वेटर "
भीलवाड़ा फ़लासिया ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करेल ग्राम पंचायत सोम के अंतर्गत अध्यनरत छात्र-छात्राओं को भामाशाह प्रेरक अविनाश कोठारी एवं अजय कुमार भारद्वाज ने कक्षा एक से पांच तक के समस्त छात्र - छात्राओं के लिए 100 स्वेटर एवं कक्षा 6 से 8 तक के 270 छात्रों के लिए गर्म टोपी की व्यवस्था करवाई गयी। उक्त कार्यक्रम में कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा फलासिया के अधिकारीगण लालू राम गरासिया ( CBEO साहब फलासिया)
बाल गोपाल शर्मा(ACBEO साहब फलासिया) सुरेंद्र शर्मा( मुख्य प्र.अ. ) पदम सिंह गरासिया(स्थानीय संस्था प्रधान) मन्नालाल कसौटा ( एसएमसी अध्यक्ष) ने बच्चों को अपने कर कमल से स्वेटर एवं टोपी का वितरण किया एवं भामाशाह एवं स्टाफ साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुरेश कुमार सुवरिया ने किया ।