मिस्टर नॉर्थ इंडिया प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के तौसीफ राजा छीपा ने हासिल किया दूसरा स्थान
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-12-19 08:15 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली में आयोजित हुई मिस्टर जूनियर नॉर्थ इंडिया 2024 वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से भाग लिया। जिसमे भीलवाड़ा के गुलमंडी के निवासी तोसीफ रजा छिपा पिता उस्मान गनी छिपा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 90 प्लस कैटिगरी में खेले और 185 किलो वैट उठाकर देश में सेकंड स्थान प्राप्त किया। तौसीफ छिपा के कोच शाहरुख अंसारी ने बताया कि तौसीफ कई दिनों से दिन रात मेहनत कर रहा था,उसने अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया।