सीसी रोड निर्माण का एक साल पहले लगाया बोर्ड, अब तक शुरु नहीं हो सका काम
बागोर बरदीचंद। ग्राम पंचायत ने सीसी रोड निर्माण का बोर्ड तो लगा दिया, लेकिन सडक़ का निर्माण करना भूल गई। मामला, जोरावरपुरा पंचायत का है। इसे लेकर ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को शिकायत भी की, लेकिन सडक़ निर्माण शुरु नहीं हो सका।
दरअसल, मांडल पंचायत समिति की जोरावरपुरा पंचायत द्वारा जोरावरपुरा गांव के बड़े मंदिर मोहल्ल में एक मकान पर पंचायत कार्य स्वीकृति का बोर्ड लगाया। इसके बाद निर्माण करवाना पंचायत भूल गई। एक साल बीत गया, लेकिन अब तक सीसी रोड का निर्माण शुरु नहीं हो सका। इस संबंध में सम्बन्ध मे उच्चाधिकारियों को शिकायत भी की गई , लेकिन पंचायत प्रशासन द्वारा अब तक काम शुरु नहीं करवाया गया। इसके चलते ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। यह सडक़ महानरेगा योजना से बनने वाली है। इस मामले में सरपंच रोशनलाल ने बताया कि पंचायत समिति द्वारा एम आर जारी नही किये जाने से सीसी रोड़ का निर्माण नहीं हो पा रहा है, जल्द ही कार्य प़्रगति पर लाया जाएगा ।