Happy New year: अब न छपाने की ओर न पोस्ट की जरूरत,ई-कार्ड का जमाना; लोग डिजिटल तरीके से दें रहे बधाई

Update: 2024-12-30 11:50 GMT

पहले नए साल और दीपावली जैसे मौकों पर बधाई देने के लिए कई दिनों पहले कार्ड छपवाना पड़ता था और उसे डाक से भेजना पड़ता था लेकिन अब जमाना बदल गया है ना कार्ड छुपाने की जरूरत और ना डाक से भेजने की, बधाई देने का तरीका भी अब डिजिटल हो गया है। लोग वेबसाइट और एप के जरिये तरह-तरह के टेम्पलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। बधाई संदेश भेजने में एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) का भी खूब उपयोग हो रहा है। इंटरनेट मीडिया तमाम नए फीचर के माध्यम से सेकेंडो में ई-कार्ड तैयार कर लोगों को उपलब्ध करा दे रहा है।

जो लोग व्यस्तता के कारण नए वर्ष का कार्ड सगे-संबंधियों व मित्रों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं वह वाट्सएप से कस्टमाइज ई-कार्ड से अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं भेज रहे हैं। बदलने दौर में डिजिटलाइजेशन आसानी से समाज व रिश्तों को जोड़ने का बेहतर माध्यम बन रहा है। यह बेहद ही आकर्षक होने के साथ ही सबकी पसंद बनता जा रहा है। यह वजह है कि हाल के वर्षों में ई-कार्ड का प्रचलन तेजी बढ़ा है।


कार्ड कारोबारी बताते हैं कि डिजिटलाइजेशन के इस दौर में महंगे व गुणवत्ता वाले ग्रीटिंग कार्ड की संख्या में काफी कमी आई है। शहर में अब कुछ जगह ही ग्रीटिंग कार्ड बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पहले की तुलना में अब लोग सीमित मात्रा में इस तरह के कार्ड ले रहे हैं। बाकी तो ऑनलाइन बधाई दे रहे है।

Tags:    

Similar News