पीथास में अज्ञात लोगों ने आम के वृक्ष को लगाई आग, पुलिस से कार्रवाई की मांग

By :  prem kumar
Update: 2025-01-03 09:25 GMT

 पीथास बीएचएन। मांडल तहसील के पीथास गांव में अज्ञात लोगों ने धर्म तलाई (अमृत सरोवर) की पाल पर स्थित आम के पुराने वृक्ष को आग के हवाले कर दिया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है। गांव के लोगों ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि पीथास गांव में स्थित धर्म तलाई की पाल पर आम के पुराने बड़े बड़े वृक्ष लगे हुए हैं । इनमें से एक आम वृक्ष में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। आग ने विकराल रूप ले लिया। उसमे एक आम के वृक्ष में कोई अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आग लगा दी द्य धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आम के पेड़ के अलावा आसपास रेन बसेरा करने वाले पक्षी भी आग की चपेट में आ गये । ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। 

Similar News