हरित संगम मेले में योगिक खेती की प्रदर्शनी देखने जिज्ञासुओं की भीड़ उमड़ी
By : मदन लाल वैष्णव
Update: 2025-01-10 10:20 GMT

भीलवाड़ा। चित्रकूट धाम में आयोजित हरित संगम मेले में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा “सात्विक यौगिक खेती” की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके अंतर्गत भौतिक (प्रकृति)तथा पराभौतिक (आध्यात्मिक) ऊर्जा के समन्वय द्वारा पारंपरिक विधि से खेती की जाती है। इस प्रदर्शनी में देशी गाय का महत्व, भूमि उपचार, बीज उपचार, जल उपचार, फसल सुरक्षा, कुणप जल बनाना, जल को पराभौति ऊर्जा से चार्ज करना, हरी खाद बनाना, तुलनात्मक अध्ययन, कृषकों के अनुभव दर्शाते हुए अनेक चित्र बनाये गए हैं ।आज प्रदर्शनी के पहले दिन यौगिक खेती की प्रदर्शनी देखने जिज्ञासुओं का तांता लगा रहा। लोगों ने जिज्ञासा वश अनेक प्रश्न भी किए। संस्था के साधकों द्वारा प्रदर्शनी समझाने की उचित व्यवस्था की गई है।