बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा हर माह हाथों हाथ बिजली का बिल, कर्मचारी घर घर जाकर मीटर का बिल थमाएगा

Update: 2025-02-04 09:17 GMT

गेंदलिया। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से उपभोक्ताओं अब हर माह बिजली का बिल हाथों हाथ मिलेगा । साथ ही बिजली विभाग का कर्मचारी , लाइनमैन हर घर जाकर बिजली का बिल थमाएगा। अब बिजली उपभोक्ताओं हर माह बिजली का भील भरना होगा। साथ ही उपभोक्ताओं को बिजली का बिल हाथों हाथ मिलने से बिल भरने का अधिक समय मिलेगा जिससे बिजली बिल में लगने वाली पेनल्टी से भी लोगों को राहत मिलेगी ।

मोबाइल एप से निकलता है बिजली बिल

-लाइनमैन भंवर लाल जाट ने बताया कि उपभोक्ता के मीटर का मोबाइल में एप से फोटो खींचता है और मीटर रीडिंग डालते ही मशीन से ई - बिल हाथों हाथ निकल जाता है।

फोन पे व ई-मित्र पर होते है जमा

बिजली विभाग के अनुसार उपभोक्ता बिजली का बिल फोन पे या ई मित्र पर जाकर बिजली का बिल जमा कराया जा सकता है जिससे पेनल्टी से बचा जा सकता है। 

Similar News