मांडल में धर्मस्थल पर पुलिस बल तैनात, ड्रोन से निगरानी

Update: 2025-02-04 09:32 GMT

भीलवाड़ा। मांडल में विवादित धर्मस्थल को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी को लेकर एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और स्थिति पर निगाह बनाए हुए है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। जानकारी के अनुसार कस्बे में एक विवादित धर्मस्थल को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर मंगलवार को पुलिस- प्रशासन सतर्क हो गया है। एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशन पटेल, पुलिस उपाधीक्षक मेघा गोयल सहित आसपास के थानों व पुलिस लाइन से जाŽता तैनात कर दिया गया। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है । कस्बे के चारो तरफ से आने वालों मार्गो, प्रमुख चौराहों व विवादित धर्म स्थल के बाहर पुलिस तैनात की गई है। 

Similar News