लखमणियास नव कुण्डात्मक महा यज्ञ में नागदेवता ने दिये दर्शन
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती लखमणियास गांव में तेजाजी महाराज मंदिर शिखर कलश की स्थापना को लेकर आयोजित पांच दिवसीय नव कुंडात्मक महारूद्र यज्ञ के तीसरे दिन बुधवार सुबह नाग देवता ने ग्रामीणों को दर्शन किये, और नाग देवता यज्ञ शाला में पहुंचे, हवन कुंड में रुद्र सूक्त की 51 हजार आहुतियां लगाई । वही नव कुंडात्मक रुद्र महायज्ञ में दीपक पुरी जी महाराज व राजपुरी जी महाराज ( कबूतर वाले बाबा ) पहुंचे, जिन्होंने यज्ञशाला की परिक्रमा लगाई । ग्रामीणों ने बताया कि तेजाजी महाराज के मंदिर पर कलश व मंदिर प्रांगण में तेजाजी महाराज की घोड़ी की स्थापना को लेकर नीलकंठ महादेव मांडल व सरेड़ी के महंत दीपक पुरी जी महाराज के सानिध्य में पांच दिवसीय महारुद्र यज्ञ की शुरुआत सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुई । जिसमें तीसरे दिन बुधवार सुबह नाग देवता ने दर्शन दिए और नाग देवता यज्ञ शाला में भी पहुंचे, जिसे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है और ग्रामीण इसे तेजाजी महाराज का आशीर्वाद मान रहे हैं । यज्ञाचार्य चांदमल उपाध्याय सवाईपुर ने बताया कि प्रातः 9:15 बजे स्थापित देवी-देवताओं का हवन पूजन कर आह्वान किया, शिखर कलश का घृताधिवास किया, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 85 जोड़ों ने 9 हवन कुंडों में रुद्र सुक्त की 51 हजार आहुतियां लगाई । रतन दास सारण व सत्तू कीर कोदूकोटा एंड पार्टी ने दूसरे दिन मंगलवार रात्रि को तेजाजी महाराज के द्वारा तेजाजी महाराज का जोशी से मुहूर्त जानकार ससुराल जाने, ब्राह्मण कन्या का विवाह करवाने व नाग देवता को अग्नि से बचाने के पात्रों का मंचन किया गया ।।
कल विशाल भजन संध्या
कल 6 फरवरी गुरुवार को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका माया गुजरी एंड पार्टी सहित नरेश राव, आयुष शर्मा आकोला व नवरतन गेगा का खेड़ा भजनों को प्रस्तुतियां देगे तथा डांसर बिट्टू कोटा व अरविंद बूंदी नृत्य की प्रस्तुति देंगे ।