हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई कार, मिला डोडा-चूरा,

By :  prem kumar
Update: 2025-02-05 13:44 GMT

 भीलवाड़ा/ रायला लक्की। भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे स्थित लांबिया टोल पर क्रेटा कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस कार में 46 किलो डोडा-पोस्त मिला, जिसे पुलिस ने कार सहित जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक अन्य आरोपित मौके से भागने में सफल रहा।

रायला पुलिस के अनुसार, क्रेटा कार भीलवाड़ा से अजमेर की ओर जा रही थी। कार की रफ्तार काफी तेज थी। इस दौरान कार चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार सवार एक व्यक्ति भाग निकला, जबकि कार चालक को हाइवे एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया, लेकिन रास्ते में ही चालक ने एंबुलेंस चालक को एंबुलेंस रोकने के लिए कहा और भागने की कोशि की। इसके चलते एंबुलेंस चालक ने रायला थाना पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार की तलाशी ली तो उसकी डिक्की में 46 किलो डोडा-चूरा मिला, जिसे कार सहित जब्त कर लिया। वहीं इस मामले में कार चालक बिश्नौईयों की ढाणी, लूणी, जौधपुर निवासी बबलू राम 23 पुत्र जगराम विश्नौई को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस फरार तस्कर की तलाश में जुटी है।  

Similar News