कुमावत समाज संस्थान झरणेश्वर महादेव के अध्यक्ष बने सोहनलाल
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-02-11 07:00 GMT
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल एवं मंदिरों की नगरी झरनेश्वर महादेव (आलमास) में श्री सांवरिया कुमावत समाज की विशाल मीटिंग आयोजित की गई . जिसमें सर्वसम्मति से ब्रह्मपुरी निवासी सोहनलाल कुमावत को दोबारा कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया ।