ग्राम पंचायत सरदारपुरा के पुर्नगठन की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By :  prem kumar
Update: 2025-02-25 09:17 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन ग्राम पंचायत सरदारपुरा के पुर्नगठन की ग्रामीणों ने मांग उठाई है। इस संबंध में आज सरदारपुरा, अरनिया घोड़ा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपनी मांग के संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान में ग्राम पंचायत सरदारपुरा बनायी गयी हैं, जिसमें ग्राम सरदारपुरा, अमरपुरा, श्रीनगर, सांखलिया को जोड़ा गया हैं जो उचित हैं। अगर ग्राम सरदारपुरा को अन्य ग्राम पंचायत में जोड़ा जाता है तो परिवादी ग्रामीणों को मूल ग्रामपंचायत अरनिया घोड़ा में ही जोड़ा जावें । अन्य ग्राम पंचायत मे नहीं जोड़ा जाये, क्यूंकि अगर अन्य ग्राम पंचायत में जोड़ा जाता हैं तो उनके गांव व अन्य प्रस्तावित ग्राम पंचायत के बीच नाहर सागर बांध के नाले को लांघकर जाना पड़ेगा जो अनुचित हैं। इसलिए सरदारपुरा को ही ग्राम पंचायत रखा जावें।  

Similar News