मंगरोप में बाप-बेटे पर हमला, एक भर्ती

By :  prem kumar
Update: 2025-03-04 08:13 GMT

 भीलवाड़ा संपत माली । मंगरोप कस्बे में बीती रात कुछ लोगों ने पिता-पुत्र को पीट दिया। घायल पिता को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस संबंध में कोई मामला दर्ज होने से मंगरोप पुलिस ने इनकार किया है।

मंगरोप निवासी पीडि़त शांतिलाल 48 पुत्र शंभुलाल मारु ने कहा कि बीती रात वह परिवार सहित घर पर चाय पी रहा था। इसी दौरान 15 लोग वहां आये और हमला कर दिया। इनके पास तलवार व चाकू थे। शांतिलाल का आरोप है कि ये लोग उसके परिवार को जाति से बाहर करने की धमकी देते हैं। पीडि़त ने बताया कि हमले के दौरान उसके दो बेटे घोड़ास गये थे, जिन्हें फोन कर आरोपितों ने बुलवा लिया और वे जब लौटे तो बाइक खड़ी करने से पहले ही उन पर हमला कर दिया। घायल शांतिलाल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शांतिलाल ने हमला करने वालों में राजू, राजेंद्र, राम लाल को शामिल बताया है। 

Similar News